राजनीति की भेंट चढ़ गया दुगड्डा में व्यापार मंडल अध्यक्ष से मारपीट का मामला, तहरीर में दोनों पक्षों ने यह लिखा




कोटद्वार। बीती 14 मार्च को होली के दिन दुगड्डा बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष और दूसरे पक्ष का हुआ विवाद अब राजनीति की भेंट चढ़ गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
दरअसल, होली के दिन व्यापार मंडल अध्यक्ष दुगड्डा जय डबराल का बाल्मीकि मोहल्ले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पक्षों में समझौता हो जाएगा, लेकिन मामले में राजनीति होने के चलते दोनों पक्षों की सुलह नहीं हो पाई।
–दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष जय डबराल ने यह दी तहरीर
दुगड्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष जय डबराल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी तहरीर में बताया कि 14 मार्च को सांय 8 बजे दुगड्डा निवासी योगेंद्र बिष्ट, राहुल जैन और विनायक नेगी अपने बाल्मिकी समाज के 40-50 लोगों को मेरे गांधी चौक दुगड्डा स्थित निवास पर आए और उनके मित्र बापू ग्राम ऋषिकेश निवासी नीरज शर्मा और दुगड्डा निवासी संदीप कुमार पर लाठी डंडे, चाकू आदि लेकर हमला कर दिया।
–विस्तृत पढ़े तहरीर

–दूसरे पक्ष ने दुगड्डा प्रभारी को दी यह तहरीर
दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी को दी तहरीर में धनीराम बाजार निवासी गीता देवी ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर के समय बाल्मीकि मोहल्ले में जय डबराल और एक बाहरी व्यक्ति मारपीट कर रहे थे, जिन्हें उनके द्वारा छुड़वाया गया, लेकिन शाम को दोबारा आकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग और महिलाओं से छेड़छाड़ की है।
–विस्तृत पढ़े तहरीर

–राजनीति की भेंट चढ़ गया पूरा मामला
होली के दिन दुगड्डा बाजार में हुए बबाल के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के बजाय राजनीति शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक राजनीति के चलते दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो पाया। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में एक महिला जनप्रतिनिधि का हस्तक्षेप बताया जा रहा है।
–यह बोले शहर कोतवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें