हरिद्वार प्रेस क्लब चुनाव के लिए अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, देखिए वीडियो




हरिद्वार। बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा ने अपने पत्रकार समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में इस बार भी एनयूजे (आई) और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है।

बताया कि अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी, अश्वनी अरोरा और राजकुमार और महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा और नवीन चौहान ने नामांकन पत्र लिए थे।

कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन प्राप्त करने वालों में परविंदर कुमार, संदीप शर्मा, विकास झा, मयूर सैनी, काशीराम सैनी, सुभाष कपिल, बृजपाल सिंह, नरेश गुप्ता, मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय चौहान, रामकुमार शर्मा, अमित कुमार गुप्ता सुनील पाल संदीप रावत, महेश पारीक, डॉ हिमांशु द्विवेदी, आशु शर्मा, आनंद गोस्वामी, विकास चौहान, श्रवण कुमार झा, सुनील कुमार मिश्रा, संजय रावल, तनवीर अली और राधिका नागरथ शामिल है।
नामांकन पत्र जारी करने को सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार खन्ना और संजीव शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें