देहरादून पुलिस में पदोन्नति, अपर उपनिरीक्षक डालेंद्र, प्रवीण, राजकुमार और हरीश बने उपनिरीक्षक

–एसएसपी देहरादून ने पुलिस कार्यालय में मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य की कामना
खबर डोज, देहरादून। देहरादून पुलिस में शुक्रवार को पदोन्नति का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद में नियुक्त चार अपर उपनिरीक्षकों को अपर उपनिरीक्षक पद से उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।

शुक्रवार को पुलिस कार्यालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून ने पदोन्नत कर्मियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पदोन्नति न केवल जिम्मेदारी बढ़ाती है, बल्कि कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पण एवं ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा भी देती है। एसएसपी देहरादून ने उम्मीद जताई कि सभी पदोन्नत उपनिरीक्षक कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सेवा और पुलिस की छवि को मजबूत करने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। पदोन्नत हुए कर्मियों में उपनिरीक्षक प्रवीण जोशी, उपनिरीक्षक डालेंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक राजकुमार एवं उपनिरीक्षक हरीश सती शामिल हैं। पदोन्नति की इस उपलब्धि पर सहकर्मियों और अधिकारियों ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पदोन्नत कर्मियों के साथ खुशी साझा की और उनके कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







