पौड़ी क्राइम मीटिंग: सत्यापन की कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारियों को एसएसपी ने लगाई फटकार
कोटद्वार। पुलिस लाईन पौड़ी में क्राइम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने अधीनस्थों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी ने कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उनके समाधान करने के सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने के निर्देशित किया गया।
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा एवं जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आगामी G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत विगत वर्षों से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। किन्तु विशेष रूप से थाना लैन्सडाउन, लक्ष्मणझूला, पैठाणी, धुमाकोट, सतपुली तथा रिखणीखाल द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने तथा लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुये समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही कर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये। समस्त थाना प्रभारियों को “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीर्थ स्थलों, नदी तटों व धार्मिक स्थलों की पवित्रता एवं मर्यादा बनाये रखने के लिये आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर चेतावनी/साईन बोर्ड लगाने तथा तीर्थ स्थलों, नदी तटों एवं धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन एवं हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें