पुलिस गश्त पर सवाल: पिल्ला गैंग के पिल्लों ने रानीपुर में व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पिल्ला गैंग का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को गैंग से जुड़े नकाबपोश बदमाशों ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दस्तक देकर शिवालिक नगर की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में जमकर तांडव मचाया।

लाठी-डंडे और तलवार से लैस हमलावरों ने व्यापारी सुमित पांडे को बुरी तरह पीटा और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर परिजनों को भी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित व्यापारी ने गैस प्लांट चौकी में तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि करीब दर्जनभर बदमाश चार–पांच बाइक पर सवार होकर अचानक दुकान पर पहुंचे और हमला बोल दिया। शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो उन्हें भी धमकाया गया। अचानक हुए हमले से इलाके में भगदड़ और दहशत का माहौल फैल गया।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोग पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पिल्ला गैंग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page