पौड़ी जिले को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भेजे 40 ऑक्सीजन कांसट्रेटर

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से पौड़ी जिले के लिए शनिवार को 40 ऑक्सीजन कांसट्रेटर भेजे गए हैं। जिनमें 30 कांसट्रेटर 05 एलपीएम और 10 कांसट्रेटर 10 एलपीएम क्षमता के आधुनिक कांसट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सीएमओ कार्यालय में ऑक्सीजन कांसट्रेटरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे की देखरेख में सीएमओ कार्यालय स्थित स्टोर में ऑक्सीजन कांसट्रेटर जमा करवाये गए। उन्होंने विशेषज्ञों से ऑक्सीजन कांसट्रेटर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सांसद की ओर से कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन कांसट्रेटर जनपद पौड़ी को उपलब्ध कराएं है। कहा कि यह कांसट्रेटर जनपद के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाए जाएंगे, जिससे मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट जीएस रावत, वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी संजय नेगी सहित अन्य उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page