शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर इनकार, आरोपी पर मामला दर्ज

खबर डोज, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रह रही एक युवती को शादी का सपना दिखाकर शारीरिक शोषण का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदारी से जुड़े एक युवक ने पहले युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके बेहोश होने पर दुष्कर्म किया। गर्भ ठहरने पर युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काम के सिलसिले में रहती है हरिद्वार
मूल रूप से अमरोहा जिले की रहने वाली पीड़िता सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है और क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहती है। उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर अंकित गुर्जर नाम का युवक भी किराए पर रह रहा था। ठेकेदारी से जुड़े अंकित के साथ धीरे-धीरे युवती की जान-पहचान हुई और आरोपी ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म :
पीड़िता के अनुसार मार्च 2025 में एक दिन अंकित ने उसे अपने कमरे में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाया था क्योंकि युवती शादी से पहले संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं थी।
इसके बाद आरोपी लगातार धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ महीनों बाद जब युवती गर्भवती हो गई, तो अंकित ने उससे दूरी बना ली और शादी से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अंकित गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







