पढ़िए, कोटद्वार में चालान काटने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कौन है दो उपनिरीक्षक, मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें -

उत्कृष्ट कार्य करने पर एक सिपाही को भी मिला सम्मान


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र की पुलिस इन दिनों कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के लिए सुर्खियों में हैं। इन दोनों उपनिरीक्षकों को पौड़ी जिले की पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने सम्मान दिया है। इसके अलावा एक उपनिरीक्षक को यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर सम्मान और एक सिपाही को मई माह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
गुरूवार को पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। जिसमें सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी गई और उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया था। इस दौरान कोरोना काल में सराहनीय ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की कोरोना काल में शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश एसएसपी ने जारी किये हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब समेत मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं। एसएसपी पी रेणुका देवी ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने पर चौकी प्रभारी दुगड्डा ओमप्रकाश और महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट का पुरस्कृत किया है। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही करने पर कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने जिले में मई माह में उत्कृष्ट कार्य करने पर कांस्टेबल गजेंद्र कुमार को भी पुरस्कृत किया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिव कुमार, वाचक संपूर्णानंद गैरोला, आशु लिपिक अमर सिंह राणा समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page