पढ़िए, डीएम और विधायक ने पौड़ी गढ़वाल में किस गल्ला गोदाम का किया संयुक्त निरीक्षण, गोदाम में रखे राशन स्टॉक की हुई जांच

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। विधायक पौड़ी मुकेश कोली और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को कोटद्वार रोड स्थित डांडापानी गल्ला गोदाम का संयुक्त निरीक्षण किया है। विधायक मुकेश कोली ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस महामारी में सरकार की ओर से दिये जाने वाले मुफ्त राशन को शीघ्र ही वितरित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गोदाम में रखे राशन की जांच भी की।
विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने शनिवार को कोटद्वार रोड़ स्थित डांडापानी गल्ला गोदाम के निरीक्षण के दौरान कहा कि सरकार का फोकस स्वास्थ्य और खाद्यान्न व्यवस्था पर है। कहा कि प्रत्येक माह लगभग 23 तारीख के बाद सारा राशन डीलरों की ओर से उठा लिया जाता है। ताकि एक तारीख तक राशन आम जनमानस में वितरित किया जा सके। उनकी ओर से गोदामों में शौचालय की कमी पर विधायक निधि से शौचालय बनाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दे दिये गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर किसी का राशन कार्ड नही बन पाया है या ऑनलाइन नहीं हो पाया है, तो शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने निरीक्षण के दौरान गल्ला गोदामों रखे स्टॉक रजिस्ट्रर, गोदाम में खाद्यान्न स्टॉक और परखी से राशन की गुणवत्ता की जाँच की है। उन्होंने गोदाम में आये खाद्यान्न और डीलरों के वितरित किये गये राशन का भी निरीक्षण किया। साथ ही आम जनमानस को राशन समय से मिल रहा है या नही इसके लिए कुछ परिवारों से भी बात की। कहा कि इस वैश्विक महामारी में जो लोग अपने गांवों में लौट कर आये हैं, उन सभी तक  राशन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर कोई परिवार छूट गया है तो उसका राशन कॉर्ड जल्द ही बनवाना और तकनीकी कमी की वजह से जो राशन कॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। अभिलेख के आधार पर 15 दिन में कार्ड सत्यापित करना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली ने बताया कि सभी दुकानों में राशन पहुँचा दिया गया है। सभी लाभार्थियों को राशन पहली तारीख से वितरित किया जायेगा। कहा कि ऑनलाइन राशन कार्ड के लक्ष्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मई तक का सारा राशन गोदामों से उठ चुका है। आगामी माह का राशन गोदामों से उठना प्रारंभ चुका है और राशन वितरण भी समय से किया जा रहा है। इस अवसर पर गोदाम निरीक्षक शैलेंद्र बड़ोला, सुखपाल सिंह, क्रांति किशोर, अनूप देवरानी समेत अन्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page