पढ़िए, पीएम मोदी का आज ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया है।

• राज्यों से कोरोना वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी वापिस ली गई।

• 21 जून से देश के सभी राज्यों में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

• सभी राज्यों को केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन देगी। अब राज्यों को वैक्सीन खरीदने की जरूरत नहीं। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

• जो लोग सरकारी अस्पताल में मुफ़्त वैक्सीन नही लगवाना चाहते वो प्राइवेट अस्पतालों में लगवा सकते है।

• प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की कीमत के साथ अधिकतम 150 रुपये शुल्क ही ले सकेंगे। केंद्र सरकार इसकी मॉनिटरिंग करेगी।

• वैक्सीन निर्माताओं से उत्पादन की 75 % मात्रा केंद्र सरकार खरीदेगी और 25% को निर्माता प्राइवेट अस्पतालों व अन्य संस्थानों को बेच सकेंगे।

• राज्यों को पहले ही बताया जाएगा कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन मिलेगी ताकि एक भी डोज खराब न हो।

• भारत सरकार द्वारा बनाए गए वैक्सीन पोर्टल (CoWIN.gov.in) की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है।

• कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक बढ़ाया गया। अब नवम्बर तक 80 करोड़ गरीब लोगों को निशुल्क अन्न मिलेगा।

• कारोना काल में जो लोग तुच्छ राजनीति करते हुए वैक्सीन के प्रति अफवाह फैला रहे हैं वे जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

• समाज के प्रबुद्ध जन और युवा वर्ग आगे आए और वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाएं।

• कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए मास्क, सेनेटाइजर, 2 गज की दूरी जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

You cannot copy content of this page