पढ़िए, एसडीएम श्रीनगर ने सीज की एंबुलेंस, चालक ने मांगी माफी

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। बेस अस्पताल श्रीकोट से अल्केश्वर घाट तक 4 किमी. की दूरी के लिए 6 हजार रुपये लेने वाले एंबुलेंस चालक पर प्रशासन ने कार्यवाही कर दी है। एसडीएम ने एंबुलेंस को सीज कर तहसील परिसर में पार्क करवा दिया है। वहीं एंबुलेंस संचालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी से लिखित रूप में माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में ऐसा न किए जाने की बात भी कही है।
बीते 10 मई को एक एंबुलेंस संचालक ने श्रीकोट बेस अस्पताल की मोर्चरी से अल्केश्वर घाट तक शव ले जाने के लिए परिजनों से 8 हजार वसूले थे। यह मामला प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम श्रीनगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने कहा था कि ऐसी घटनाएं व्यवस्थाओं पर चोट करती हैं। ऐसी घटनाओं पर जांच के बाद कार्यवाही होनी आवश्यक है। तहसील प्रशासन ने मामले में कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस को सीज कर तहसील परिसर में पार्क करवा दिया है। वहीं एंबुलेंस चालक ने भी अपनी गलती स्वीकरते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी से लिखित में माफी मांगी है। चालक ने प्रशासन की ओर से निर्धारित दर के अनुसार भाडा काटकर अतिरिक्त ली गई शेष राशि भी संभागीय परिवहन कार्यालय में जमा करा दी है। जिस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को भी सूचित कर दिया है। इस मामले में एसडीएम श्रीनगर रविंद्र बिष्ट का कहना है कि एंबुलेंस को सीज कर तहसील परिसर में पार्क कर दिया गया है। जब तक पीड़ित परिवार को अतिरिक्त ली गई धनराशि वापस नहीं मिल जाती एंबुलेंस नहीं छोड़ी जाएगी। पीड़ित के परिजन राहुल का कहना है कि हमें पैंसे वापस नहीं चाहिए। प्रशासन ऐसी कार्यवाही करे कि भविष्य में कोई किसी के साथ ऐसा न करें।

You cannot copy content of this page