पढ़िये, श्रीनगर गढ़वाल में कब से शुरु होगा 18 प्लस का कोविड वैक्सिनेशन
श्रीनगर। श्रीनगर शहर में 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को कोवैक्सीन की 2400 डोज मिल गई हैं। अभी तक जनपद के पौड़ी व कोटद्वार में ही इस आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा था।
श्रीनगर शहर के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। 14 मई से अब उन्हें भी वैक्सीन लगेगी। श्रीनगर शहर में अभी तक 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया था। जनपद में प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण अभी सिर्फ कोटद्वार व पौडी में ही इस आयुवर्ग का टीकाकरण किया जा रहा था। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद को कोवैक्सीन की 2400 डोज प्राप्त हो गई हैं। अभी तक जनपद को सिर्फ कोवीशील्ड की डोज ही उपलब्ध हो रही थी। सीएमओ डॉ. शर्मा ने बताया कि श्रीनगर में 14 मई से प्रति दिन 400 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। भविष्य में फिर डोज मिलने पर टीकाकरण जारी रहेगा। टीकाकरण सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों का होगा। जिन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के बाद तिथि आवंटित हुई होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें