भर्ती परीक्षा: कुछ असामाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें -

अज्ञात लोगों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं को कैंसिल कराने के बदले मांगी जा रही रकम

या तो मोटी रकम दो नहीं तो बदनाम होने के लिए रहो तैयार

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि हम प्रत्येक बिंदु की गहराई से जांच करवाएंगे,कोई अगर युवाओं के भविष्य या परीक्षा के नाम पर ब्लैकमेल करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा । दिन प्रतिदिन हरिद्वार पुलिस को मिल रहे नए-नए चैलेंज में लगभग प्रत्येक दिन एक नई बात निकलकर सामने आ रही है। कुछ असामाजिक तत्व वर्तमान में आयोग समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं की चल रही जांच से उत्पन्न हुई परिस्थितियों का फायदा उठाने की नियत से विभिन्न स्थानों पर चल रहे कोचिंग संस्थाओं के संचालकों से अनैतिक रूप से दबाव डालने की शिकायत प्राप्त हुई है। ऐसे लोगों द्वारा विगत समय संपन्न हुई इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को कैंसिल कराने के एवज में कोचिंग संचालक से पुनः परीक्षा होने और उनको मुनाफा होने पर सहयोग राशि मांगने की शिकायत मिली है। आर्थिक सहायता न करने की स्थिति में इन अज्ञात लोगों द्वारा सहयोग न करने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट को बदनाम करने की धमकी देने की बात प्रकाश में आई है कि ऐसे इंस्टीट्यूट द्वारा प्रश्न पत्र लीक कराए जाते हैं अथवा नकल कराई जाती है। अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में आई ऐसी “ब्लैक मेलिंग की शिकायतों पर हरिद्वार पुलिस जांच में लगी

 

You cannot copy content of this page