चमोली जिले से राहत भरी खबर, 82 प्रतिशत कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, जिले की इन-इन तहसीलों में इतने प्रतिशत दी चुकी है आइवरमेक्टिन दवा

ख़बर शेयर करें -


चमोली। जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब मामले कम होने से कुछ राहत मिली है। संक्रमित हुए मरीजों में से अब तक 82 प्रतिशत लोग स्वस्थ्य हो चुके है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए। जिले में अब तक कुल 11667 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें 9268 लोग ठीक हो गए है और 2153 केस एक्टिव है।जिलाधिकारी ने कोविड की रोकथाम को लेकर सभी एसडीएम के साथ भी वर्चुअल कॉफ्रेंस करते हुए ब्लाक स्तर पर आइवरमेक्टिन दवा वितरण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आइवरमेक्टिन दवा वितरण में और तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द सभी लोगों तक दवा पहुॅचायी जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर आइवरमेक्टिन वितरण की दैनिक रिपोर्ट ली जाए और कही पर आइवरमेक्टिन की अतिरिक्त आवश्यकता है तो इसकी डिमांड प्रस्तुत करें। कहा कि ब्लाक एवं तहसीलों को पर्याप्त मात्रा में आइवरमेक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान बताया गया कि अभी तक जोशीमठ में 57.26, कर्णप्रयाग 47.92, गैरसैंण 53.17, घाट 55.42, देवाल 70.62, दशोली 56.39, नारायणबगड 52.85, पोखरी 62.03 तथा थराली 51.38 प्रतिशत लोगों को आइवरमेक्टिन टेबलेट दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा जिले के 610 गांवों में से 458 गांवों में कोविड जांच की जा चुकी है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अवशेष गांवों में भी मेडिकल टीम भेजकर कोविड जांच कराई जाए। बताया कि जिले में सभी पीएचसी में भी रैपिड एंटीजन किट रखी गई है। लोग पीएचसी में भी टेस्ट करा सकते है। इसके अलावा सभी ग्राम प्रधानों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। गांव में किसी भी व्यक्ति को जरूरत हो तो ग्राम प्रधान से तत्काल मेडिकल किट दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाईन का भी पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा सहित सभी एसडीएम एवं नगर निकायों के ईओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

You cannot copy content of this page