गोली का जवाब गोली: हरिद्वार पुलिस ने देवबंद के चैन स्नेचर की गोली मार बंद कर दी बोली, घायल अब उपचार कराने को खाएगा डॉक्टर की दवा की गोली, देखिए वीडियो

रुड़की। हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिस लगातार जिले भर के अपराधियों पर चाबुक चला रही है। देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने देवबंद के चैन स्नेचर को गोली मारकर घायल कर दिया। जबकि मौके से फरार दूसरे साथी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रुड़की में मोबाइल छीनने की घटना की सूचना मिलने पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ सोनाली पार्क जाने वाले मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी कलियर की ओर से एक बिना नंबर की बाइक आ रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे, बाइक रोकने का प्रयास किया तो अचानक से पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस दौरान पुलिस ने बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। नहर के बीच वाली पटरी पर बाइक अचानक फिसल कर गिर गई, लेकिन पुलिस पार्टी पर फायर जारी रखे। जवाबी फायरिंग में एक चैन स्नेचर घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बादल निवासी चौंधा हेड़ी थाना देवबंद सहारनपुर बताया है। पुलिस पूछताछ में बादल ने बताया कि कल सुबह पीर बाबा कॉलोनी के सामने से एक महिला की चेन खींची थी। घायल व्यक्ति ने मौके से फरार वाले व्यक्ति का नाम ऋतिक बताया है। फरार ऋतिक की तलाश में पुलिस टीम अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें