प्रदेश में आईएएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल, कई को मिली नई जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश 17 जनवरी 2026 को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग–01 की ओर से जारी किया गया है। शासन के अनुसार यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर. मीनाक्षी सुंदरम (IAS-2001) को प्रमुख सचिव, आवास पद से हटाते हुए प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं वैकल्पिक नियोजन विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। वहीं शैलेश बगोली (IAS-2002) को सचिव–मंत्री परिषद (गोपन), सूचना, गृह एवं कारागार विभाग के साथ कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिन कुर्वे (IAS-2003) को सचिव, नागरिक उड्डयन से हटाकर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त–स्वास्थ्य बनाए जाने के साथ यूके हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का दायित्व सौंपा गया है।
दिलीप जावलकर (IAS-2003) से निदेशक–ऑडिट का प्रभार हटाया गया है, जबकि बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम (IAS-2004) को सचिव–सहकारिता बनाया गया है।
डॉ. आर. राजेश कुमार (IAS-2007) को सचिव–आवास एवं राज्य संपत्ति विभाग तथा आयुक्त–आवास के साथ मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
दीपेंद्र कुमार चौधरी (IAS-2007) को सचिव–सचिवालय प्रशासन एवं आयुष विभाग से मुक्त किया गया है।
इसके अलावा विनोद कुमार सुमन (IAS-2007) को सचिव–सामान्य प्रशासन एवं परियोजना निदेशक, उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस एंड रेजिलिएंस प्रोजेक्ट (U-PREPARE) बनाया गया है।
रविंद्र सिंह चौहान (IAS-2009) को सचिव–राज्य संपत्ति एवं आयुक्त–खाद्य से हटाकर सचिव–पेयजल, सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. अहमद इकबाल (IAS-2010) को सचिव–सहकारिता नियुक्त किया गया है।
रंजना राजगुरु (IAS-2010) को सचिव–आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
आनंद स्वरूप (IAS-2010) को सचिव–खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बनाया गया है।
देव कृष्ण तिवारी (IAS-2010) को सचिव–नियोजन तथा उमेश नारायण पांडेय (IAS-2010) को सचिव–पुनर्गठन, भाषा विभाग का दायित्व दिया गया है।
वहीं राजेंद्र कुमार (IAS-2010) को सचिव–सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और विजय कुमार जोगनाथे (IAS-2012) को अपर सचिव–निर्वाचन बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त कुछ अधिकारियों को प्रतीक्षारत किया गया है तथा कुछ को निदेशक–ऑडिट व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर शीघ्र योगदान देंगे। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को शासन स्तर पर कार्यकुशलता बढ़ाने और विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page