शर्मनाक: कोटद्वार में दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर रिटायर्ड बीईएल कर्मी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
–नगर आयुक्त, एसडीएम और पुलिस के काट लिए चक्कर, दूसरे पक्ष तक को कोतवाली नही बुला पाई पुलिस
-रिटायर्ड कर्मी को युवक दिखा रहा है दबंगई
-बुजुर्ग महिला का नाम लेकर बीईएल कर्मी का हो रहा शोषण
कोटद्वार। शर्मनाक: जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली से लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम के चक्कर काटने के बाद भी रिटायर्ड बीईएल कर्मी को इंसाफ नहीं मिला है। मकान की सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद थक हारकर रिटायर्ड कर्मी ने अब प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी है।
☝️कोतवाली कोटद्वार में 20जून को दी तहरीर☝️
रिटायर्ड बीईएल कर्मी हरसिंहपुर निवासी भोपाल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस को 20 जून 2024 को तहरीर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने जब दूसरे पक्ष को बुलाने का प्रयास किया तो उसने पुलिस का फोन तक उठाने की जहमत तक नहीं उठाई।
प्रेस की जारी बयान
काफी फोन करने के बाद जब युवक ने फोन उठाया तो उल्टा पुलिस को शहर से बाहर होने का बहाना बनाकर गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस उसको कोतवाली तक नहीं बुला पाई। भोपाल सिंह ने बताया कि थक हार के पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे पुलिस का मामला होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने साफ कह दिया कि यह मामला एसडीएम साहब देखेंगे। जिसके बाद इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त कोटद्वार की गई तो उन्होंने एसडीएम और सीओ कोटद्वार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिससे खिन्न होकर अब बीईएल कर्मी भोपाल सिंह ने मकान की सुरक्षा को लेकर 10 दिन में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है, जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने बताया कि मकान की सुरक्षा के संबंध में भोपाल सिंह की शिकायत आई है, लेकिन यह तहसील से जुड़ा होने के कारण पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें