नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS, वकील बनने के लिए दे रहे थे LLB की परीक्षा
यूपी के लखनऊ में एक रिटायर्ड IPS ऑफिसर के लिए वकील बनने का सपना भारी पड़ गया। एलएलबी की पढ़ाई कर रहे रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर का सेमेस्टर एग्जाम में नकल करते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया है। सेमस्टर एग्जाम के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम एग्जाम हॉल में औचक निरीक्षण पर थी, तभी रिटायर्ड आईपीएस पर टीम को शक हुआ। जांच करने पर उनको चिट के साथ पकड़ा गया।
रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर का ये एलएलबी का पहला सेमेस्टर था जिसमें वे दूसरी बार नकल करते पड़े गए। इससे पहले बुधवार को ‘Law of Tort’ की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने गुरुवार को ‘Law of contract’ के पेपर में भी नकल करने की कोशिश की लेकिन जांच टीम ने उन्हें चिट्स के साथ पकड़ लिया। नकल करते पकड़े जाने के बाद उनकी आंसर कॉपी सील कर दी गई और उनका केस अनफेयर मीन्स (UFM) कमेटी रो भेज दिया गया। हालांकि आंसर कॉपी सील करने के बाद ऑफिसर को नई आंसरशीट दे गई। लखनऊ के केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में LLB फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का नाम राजेश कुमार है। इस पूरे मामले में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर भावना मिश्रा ने बताया- “राजेश कुमार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक टुकड़े पर लिखे पूर्व लिखित नोट्स से नकल करते हुए पाया गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उनको रंगे हाथ पकड़ा। उनकी परीक्षा कॉपी और पूर्वलिखित नोट्स जब्त कर लिए गए हैं। इसके बाद उन्हें दूसरी कॉपी दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें