पौड़ी के गिरीश भट्ट हुए हरिद्वार से सेवानिवृत्त, एसएसपी ने कर्मियों को दी भावभीनी विदाई
–जनपद के आलाधिकारियों संग फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर किया विदा
–उपस्थित परिजनों द्वारा सकुशल सेवानिवृत्ति होने पर खुशी जाहिर करते हुए हो गए भावुक
–एसएसपी हरिद्वार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिचितों से परिचय प्राप्त कर ली गई जानकारी
–सेवानिवृत कर्मी पुलिस विभाग का अंग, विभाग के द्वार उनकी हर संभव मदद को हमेशा तैयार-: एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार। आज जनपद पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे जवानों की विदाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित जवानों की तालियों के शोर के बीच एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ विदा हो रहे जवानों को फूल माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई ।
इस दौरान रिटायर हो रहे चारों लोगों से इतनी लंबी सेवा का फीडबैक लेते हुए सकुशल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी गई साथ ही एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा उन्हे अपने मानसिक, शारीरिक एवं आध्यातमिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपने परिवार को पूर्ण समय देने की गुजारिश करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई l साथ ही उपस्थित परिजनों को अवगत कराया गया कि आप पुलिस विभाग के अंग है आप किसी भी जनपद में रहे किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप अपने निकटवर्ती अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए आपके लिए पुलिस विभाग के द्वार हमेशा खुले रहेंगे l एसएसपी हरिद्वार द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सूक्ष्म जलपान करने के उपरांत चारों सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया l उक्त अवसर पर स्वतंत्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर, रेखा यादव पुलिस अधीक्षक अपराध, विपिन कुमार अप्पर पुलिस अधीक्षक संचार, निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे
दिनांक 31.05.2023 को सेवानिवृत्त हो रहे जवानों का विवरण
1- अपर उ0नि0 ना0पु0 सुरेश
पाल सिंह का विवरण
श्री सुरेश पाल सिंह का जन्म दिनांक दिनांक 01.01.1987 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर
भर्ती हुए । वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 02.03.2009 को मुख्य आरक्षी एंव दिनांक 17.11.2022 को अपर उ0नि0 ना0पु0 पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
मूल रूप से जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी है। पुलिस विभाग में 36 वर्ष 04 माह 30 दिवस की
सेवा की गयी है,तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये
उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।
श्री सुरेश पाल सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद बदायूं, शाहजाहापुर,टिहरी गढवाल एंव देहरादून में नियुक्त रहे है ।
2-अपर उ0नि0 स0पु0 गिरीश
चन्द भटट् का विवरण*
श्री गिरीश चन्द भटट् का जन्म दिनांक 31.12.1981 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए । वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 19.01.2001 को मुख्य आरक्षी एंव दिनांक 17.11.2022 को अपर उ0नि0 ना0पु0 पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। मूल रूप से पौडी गढवाल के निवासी है। 41 वर्ष 04 माह की सेवा की गयी है,तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया
है।
श्री गिरीश चन्द भटट् जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद
चमोली,देहरादून नियुक्त रहे है ।
3- मुख्य आरक्षी स0पु0 महिपाल
सिंह का विवरण–
श्री महिपाल सिंह दिनांक 12.12.2008 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर (एक्स
आर्मी कोटे ) से भर्ती हुए । वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 17.12.2022 को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। मूल रूप से जनपद चमोली के निवासी है। पुलिस विभाग में 14 वर्ष 05 माह 22 दिवस की सेवा की गयी है,तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।
श्री महिपाल सिंह भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है ।
4- अनुचर जगत सिंह का विवरण-
श्री जगत सिंह दिनांक 27.02.1990 को पुलिस विभाग में अनुचर के पद पर भर्ती
हुए । मूल रूप से अल्मोडा के निवासी है। पुलिस विभाग में 33 वर्ष 03 माह 04 दिवस की सेवा की गयी
है,तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा
समय समय पर पुरस्कृत किया गया है।श्री जगत सिंह भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें