कोटद्वार स्टेशन रोड पर सड़के हुई नदियों में तब्दील, दुकानों में घुसा पानी, स्कूटी बहने से बच्ची, देखिए वीडियो
कोटद्वार। लगातार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कोटद्वार में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहले मालन पुल के निकट बने वैकल्पिक मार्ग और उसके बाद कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर मलबा आ जाने से मार्ग बंद हो गया।
लगातार हो रही बारिश से अब कोटद्वार स्टेशन रोड पर दुकानों में पानी भर गया है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश के चलते स्टेशन रोड के कई दुकानदार तो दुकान बंद कर कर निकल गए। उधर, बरसात से पहले जिला प्रशासन की ओर से की गई सभी तैयारियां महज खानापूर्ति में सिमट गई, जिसका खामियाजा कोटद्वार की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें