सवारियों से भरी रोडवेज बस में छापा, आधे यात्रियों को बिना टिकट ले जा रहा कंडेक्टर बलराम को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। परिवहन निगम को बस का संचालन हरिद्वार-पुष्कर रूट पर करने से घाटे का सामना करना पड़ रहा था। इससे योजना बनाकर कम आय आने की सच्चाई जानने के लिए बस की आकस्मिक चेकिंग की गई।

उत्तराखंड परिवहन निगम की सवारियों से भरी आधी बस को बिना टिकट ले जा रहे कंडेक्टर बलराम को पकड़ लिया गया। चेकिंग दल की ओर से हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जा रही बस में आकस्मिक छापा मारने में बिना टिकट यात्रियों को सफर कराने का यह मामला पकड़ में आया।

मामला सोमवार का है, जब उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार डिपो की एक बस हरिद्वार से राजस्थान के पुष्कर जा रही थी, लेकिन रक्षाबंधन के दौरान बस में भरपूर सवारियां थीं। बताया गया कि बस से लगातार कम आय प्राप्त हो रही थी। जिससे परिवहन निगम को बस का संचालन हरिद्वार-पुष्कर रूट पर करने से घाटे का सामना करना पड़ रहा था। इससे योजना बनाकर कम आय आने की सच्चाई जानने के लिए बस की आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग दल की ओर से दिल्ली से डेढ़ सौ किलोमीटर आगे शाहपुरा में बस का निरीक्षण किया गया। जिसमें बस में कुल 37 पूरी और एक आधी सवारी पाई गई, लेकिन जांच करने पर 19 पूरी और एक आधी सवारी पर यात्रा टिकट नहीं मिला। यात्रियों ने बताया कि कंडेक्टर ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया है, जबकि उनकी ओर से यात्रा शुल्क ले लिया गया है।

चेकिंग दल की ओर से बिना टिकट बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एआरएम सुरेश चौहान को जानकारी दी गई। जिससे वो भी इतनी संख्या में यात्रियों को बिना टिकट ले जाने पर हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि बस को लौटकर आने पर कंडेक्टर से मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, आरोपी कंडेक्टर बलराम का रूट ऑफ कर दिया जाएगा। मामले की जांच कर कंडेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page