बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा, देखिए वीडियो
–हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम
–बाप बेटे पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज
–चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त
–दिनभर बाइक में घूम घूमकर करते थे रैकी, रात को देते थे घटना को अंजाम
–लाखों की ज्वैलरी व चोरी का माल बेचकर खरीदी अर्टिगा कार हुई जब्त
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने बाप बेटे की आंख मिचौली का खेल खत्म कर धमाकेदार खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर महावीर सिंह निवासी आदर्श नगर रूडकी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध घर की अलमारी से लगभग 8 लाख की ज्वैलरी और नकद 50 हजार रूपये चोरी के संबंध में मामला पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण को लेकर निर्देशित किया गया था।
जिस पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीमों की ओर से अलग-अलग टास्क पर काम करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 02 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त पिता-पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है।
आरोपी बेहद शातिर हैं। बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटों की भी तलाश जारी है।
आरोपियों में बाप अनपढ़ है तो वहीं बेटा सातवीं पास है। इनके द्वारा चोरी का माल बेच बेचकर उससे जोड़े गए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया व मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे एवं अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी की व अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार “अर्टिगा” खरीदी जिसको अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है लेकिन इनके सुहाने सपनों पर हरिद्वार “रुड़की” पुलिस ने गहरा आघात करते हुए सभी को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस टीम ने अभियुक्तों से 02 चैन पीली धातु, 01 मंगल सूत्र पीली धातु, 04 अंगूठी पीली धातु, 03 जोड़ी झुमके, 04 जोड़ी पायजेब सफेद धातु, 02 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु, आई फोन- 02, मोबाइल ओप्पो 01, आर्टिका कार मिली है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम यासीन और साजिद निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद यूपी हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रूडकी हरिद्वार बताया है।
पुलिस टीम में नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की, एसएसआई धर्मेंद्र राठी, महिला उपनिरीक्षक अंशु चौधरी, उपनिरीक्षक अषाढ़ सिंह पंवार, पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी, नूर अहमद, प्रवीण, गुलशन नेगी, विपिन बर्थवाल, बलविन्द्र, संदीप, कांस्टेबल लईक अहमद शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें