गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर संगत ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

खबर डोज, हरिद्वार। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में भेल सेक्टर-2 स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरु साहिब को नमन किया।

गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया, जहां संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनों के साथ गुरु तेग बहादुर जी के अमर बलिदान को याद किया। इस अवसर पर सचखंड हजूर साहिब से आए रागी भाई गुरवंत सिंह ने शब्द-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से भर दिया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुदीप सिंह सलूजा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत ने पूरी दुनिया को अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की ताकत और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित कर इतिहास में अमिट मिसाल कायम की।
उन्होंने कहा, “जब भी शहीदी की बात होती है, तो सबसे पहले गुरु तेग बहादुर जी और उनके पूरे परिवार का नाम मन में आता है। उनकी शिक्षाएँ आज भी हमें सत्य और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”
कार्यक्रम में संगत ने अरदास के माध्यम से गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान राजेंद्र सिंह ओबेरॉय, बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह ओबेरॉय, संजय सिंह, निर्मल सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलवंत सिंह, जगजीत सिंह, महेंद्र सिंह, हरजिंदर कौर, सुखबीर कौर, सिमरत कौर, लखबीर सिंह, अनूप सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







