सुर्खियों में सतपुली–गुमखाल मार्ग, निर्माणाधीन हाईवे बना जाम की बड़ी वजह, वीडियो वायरल

–घंटों फंसे रहते हैं वाहन, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो वायरल
जोनी रिपोर्टर, कोटद्वार। जनपद पौड़ी में इन दिनों सतपुली–गुमखाल मार्ग चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मार्ग पर चल रहा हाईवे निर्माण आम जनता और यात्रियों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। निर्माण कार्य के चलते सड़क की चौड़ाई सिमट जाने और ट्रैफिक प्रबंधन की समुचित व्यवस्था न होने से यहां आए दिन घंटों लंबा जाम लग रहा है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार, कई बार वाहनों को आगे बढ़ने के लिए एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। जाम में फंसे यात्री, स्कूली बच्चे, मरीज और पर्यटक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। खासकर सुबह और शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब दोनों ओर से भारी वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।
जाम की समस्या से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लंबी-लंबी वाहन कतारें और लोगों की नाराजगी साफ देखी जा सकती है। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन और निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लगातार लगने वाले जाम से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है, वहीं यात्रियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य के दौरान डायवर्जन व्यवस्था, पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और काम की गति में तेजी लाई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। फिलहाल सतपुली–गुमखाल मार्ग पर जाम की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है और सभी की नजरें प्रशासन की ओर टिकी हैं कि इस गंभीर समस्या का कब और कैसे समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







