रुद्रप्रयाग: डोलिया देवी क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हरिद्वार निवासी की मौत, SDRF ने शव बरामद कर रेस्क्यू कार्य संपन्न, वीडियो

रुद्रप्रयाग। गुरुवार को SDRF कंट्रोल रूम को DCR रुद्रप्रयाग के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फाटा से आगे डोलिया देवी क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि एक टेंपो ट्रैवलर (UK07PA-7171) सड़क से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में नदी किनारे गिरा हुआ था। SDRF टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा शव को खाई से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान दिलशाद पुत्र हमीद, निवासी ग्राम गुर्जर बस्ती, पोस्ट धनपुरा, जनपद हरिद्वार।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें