SDRF उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव का क्षण, अमेरिकी दूतावास ने किया सम्मानित

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) इकाई ने आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है। साहसिक, त्वरित और मानवीय रेस्क्यू अभियानों के लिए अमेरिकी दूतावास द्वारा SDRF उत्तराखंड पुलिस को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उत्तराखंड में पर्यटन के दौरान कठिन और विषम परिस्थितियों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों के सुरक्षित एवं सफल रेस्क्यू अभियानों के लिए दिया गया। विशेष रूप से चमोली जनपद के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रेकर्स, बद्रीनाथ क्षेत्र के वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रेकर तथा गंगोत्री जैसे दुर्गम और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशनों को उल्लेखनीय माना गया।

इन सभी रेस्क्यू अभियानों का प्रभावी संचालन, समन्वय एवं मार्गदर्शन सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के कुशल एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी ऑपरेशन सुरक्षित, सुनियोजित और समयबद्ध रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुए। अमेरिकी दूतावास द्वारा प्रदान किया गया स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा ग्रहण किया गया।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान SDRF उत्तराखंड पुलिस के समस्त जांबाज कार्मिकों की निष्ठा, परिश्रम, समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है। SDRF के कार्मिक हर परिस्थिति में “सेवा, सुरक्षा और समर्पण” के संकल्प के साथ जनसेवा में निरंतर तत्पर रहते हैं। भौगोलिक रूप से अत्यंत संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों, ग्लेशियरों, नदियों और ट्रेकिंग रूट्स पर फंसे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए SDRF ने त्वरित निर्णय क्षमता, सटीक रणनीति और संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से अनेक जीवन रक्षक कार्य किए हैं।
प्रतिकूल मौसम और अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद SDRF कार्मिकों ने अदम्य साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट टीम भावना का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। यह सम्मान न केवल SDRF उत्तराखंड पुलिस की कार्यकुशलता और विश्वसनीयता को दर्शाता है, बल्कि बल की सुदृढ़, मानवीय और पेशेवर पहचान को वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूत करता है।
यह उपलब्धि भविष्य में SDRF कार्मिकों के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और उन्हें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







