बदल गई धाराएं, धोखाधड़ी में 420 नही, लगेगी धारा 318

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। धोखाधड़ी, छल, कपट, यह सब भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत आते थे। डेढ़ सदी से ज्यादा समय में इस अपराध को सामान्य बोलचाल में भी 420 और इससे जुड़े लोगों को 420 कहा जाने लगा। फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस धारा का खूब इस्तेमाल किया, लेकिन अब भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस में 420 का स्थान धारा 318 (4) ले लेगी। दरअसल, अगले हफ्ते से देश में चल रहे 160 साल पुराने कानूनों की जगह नए कानून ले लेंगे।

You cannot copy content of this page