क्षेत्र के समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए कोटद्वार कोतवाली की कम्युनिटी वास्केट में दिया राशन

ख़बर शेयर करें -


-कोटद्वार पुलिस ने बांटे भोजन के पैकेट और जरूरतमंदों को राशन
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने में लगातार जुटी हुई है। रविवार को सामुदायिक विकास संस्थान बीईएल रोड समेत क्षेत्र के कई समाज सेवियों ने कोटद्वार कोतवाली कम्युनिटी वास्केट में राशन दिया है। पुलिस ने राशन देने वाले समाजसेवियों का आभार जताया है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों भोजन के पैकेट भी बांटे हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए कोटद्वार कोतवाली में रखी गई कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में रविवार को प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कोटद्वार के अध्यक्ष अमित सेमुअल की ओर से 40 बैग आटा, 40 किलो मिक्स दाल, 40 किलो चना दाल, शाहिद शमी, नटवरलाल और हरदयाल सामुदायिक विकास संस्थान बीईएल रोड कोटद्वार की ओर से 12 राशन के पैकेट दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों ने राशन देने वाले सभी समाजसेवियों का आभार जताया है। इसके अलावा हंस फाउंडेशन कोटद्वार की ओर से 250 पैकेट कोटद्वार पुलिस को रोजाना दिये जा रहे हैं। जिन्हें पुलिस कर्मियों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। रविवार को सनेह, गिवई स्रोत, दुगड्डा, कलालघाटी, मोटाढ़ाक और पदमपुर बालासौड़ में उक्त भोजन के पैकेट वितरित किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित हुए राशन को पुलिस कर्मियों की ओर से चिंहित जरूरतमंद परिवारों को दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता अपील की कि कोरोना संक्रमण काल में अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही मास्क पहनकर बाहर निकले। बताया कि बिना मास्क और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है।

You cannot copy content of this page