कोटद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप अग्रवाल का निधन, अधिवक्ताओं ने जताया शोक
कोटद्वार। कोटद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप अग्रवाल का निधन हो गया है। वे 71 वर्ष के थे। विगत एक वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, एवं दिल्ली के एक निजी कैंसर अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था। वे वर्ष 1986 से 2018 तक लगभग 32 वर्षों तक जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता भी रहे। वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पिता स्व. काशीप्रसाद अग्रवाल भी जाने – माने अधिवक्ता थे। वे पांच भाईयों में से तीसरे नम्बर के थे। वह वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मदीप अग्रवाल के बड़े भाई थे। वो अपने पीछे अपनी पत्नी उषा अग्रवाल और पुत्र अनन्त अग्रवाल को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में इंजीनीयर हैं। उनकी विवाहित पुत्री अमेरिका रहती है। इंजीनीयर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें