सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली हुए उत्तराखंड सम्मान से सम्मानित
–अलग-अलग क्षेत्रों में 12 मनीषियों को मिला सम्मान
कोटद्वार। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा भारत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दयाल सिंह असवाल एवं बलभद्र सिंह नेगी सम्मान समिति ने रविवार को एक सम्मान समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली को उत्तराखंड सम्मान से सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य लोगों को भी अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
शिव शक्ति सिद्धपीठ माँ काली मंदिर तल्ला मोटाढाक निकट बलूनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महासभा वर्ष 2013 से शिक्षा, प्रशासनिक, संस्कृति, पत्रकारिता, चिकित्सा, खेल, सैनिक, विधि, ज्योतिष, पर्यावरण, उद्योग, सामाजिक, आदर्श के क्षेत्र में मनीषियों को प्रतिवर्ष स्व. दयाल सिंह असवाल एवं बलभद्र सिंह नेगी सम्मान से सम्मानित किया जाता है। सम्मानित मनीषियों को संस्कृति के क्षेत्र में हमेशा उल्लेखनीय कार्य किया जाता रहा है। ऐसे मनीषियों को प्रति वर्ष संस्था की ओर से उत्तराखण्ड सम्मान दिया जाता है। समिति की ओर से प्रशासनिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बखूबी निवर्हन करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली उत्तराखण्ड सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली के अलावा सैनिक क्षेत्र में रि. लै. कर्नल राजेंद्र बड़थ्वाल, सामाजिक क्षेत्र में नगर पालिका दुगड्डा की अध्यक्ष भावना चौहान, विजय प्रसाद जुयाल, विधि परामर्श के क्षेत्र में एडवोकेट जसबीर राणा, साहित्य के क्षेत्र में प्रेमलता सजवाण, प्रशासनिक क्षेत्र में अजय ध्यानी, चित्रकला के क्षेत्र में सुमन गौड़, ज्योतिष क्षेत्र में पं. सोहन लाल उनियाल, शिक्षा के क्षेत्र में शिवदयाल शैलेजा को सम्मानित किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें