गंभीर मामला: कोटद्वार में कैसे पहुंचे एक ही नंबर के 500 के जाली नोट, बैंक ने लेने से किया इंकार, कार्रवाई के बजाय पुलिस को तहरीर का इंतजार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी का कोटद्वार शहर आपराधिक गतिविधियों के लिए आजकल सुर्खियों में आने लगा है। अब कोटद्वार में 500 के जाली नोटों का मामला सामने आया है। कोटद्वार के एक वाइनशॉप में पैसों के लेनदेन के दौरान कुछ ऐसे नोट पहुंचे हैं, जिन्हें बैंक ने लेने से इंकार कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक लगभग 20 दिन पहले कोटद्वार वाइनशॉप से इकट्ठा हुआ कैश बैंक में जमा होने गया था, जहां बैंक के कैश काउंटर पर वाइनशॉप के कर्मचारी को बताया गया कि इसमें 2-3 नोट एक ही नंबर के है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सूचना पुलिस को न तो वाइनशॉप के स्टाफ और न ही बैंक ने दी है, लेकिन कल शुक्रवार को वाइनशॉप में कैश गिनते समय फिर उसी नंबर का एक नोट मिलने के बाद उस नोट को थाने मंगाकर मामले की जांच की जा रही है। एएसपी कोटद्वार जया बलोनी के मुताबिक अब तक बैंक या वाइनशॉप के किसी भी स्टाफ ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नही की है, शिकायत मिलने पर मामले में जांच और कार्यवाही की जायेगी।

You cannot copy content of this page