सीवरयुक्त पानी: कही जलसंस्थान की लापरवाही न कर दे कनखल रविदास बस्ती की जनता को बीमार, डॉ. बोले यह होती हैं बीमारियां, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

सीवरयुक्त पानी पीने से हो जाती हैं मलेरिया, टाइफाइड जैसी जानलेवा बीमारी

हरिद्वार। भले ही हरिद्वार के नेता और अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सक्रिय रहते हैं, लेकिन जनता के स्वास्थ्य के प्रति जलसंस्थान के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। कनखल में सुबह से ही सीवरयुक्त पानी आ रहा है। पानी की यह समस्या बहुत पुरानी है, लेकिन इस ओर जलसंस्थान के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे है, जिससे जनता को गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

यह है सीवरयुक्त पानी की कहानी
नगर निगम क्षेत्र के कनखल रविदास बस्ती वार्ड में पानी की पुरानी पाइप लाइनें डली हुई हैं। यहां रिस रिस के पीने की पाइप लाइनों में सीवरयुक्त पानी आ रहा है। बारिश के दौरान पूर्ण रूप से सीवरयुक्त पानी नलों में आने लग जाता है।

यह बोली जिला अस्पताल की महिला फिजिशियन
जिला अस्पताल हरिद्वार में तैनात फिजिशियन डॉ. स्वाति वर्मा ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में सीवर युक्त पानी आ रहा है, तो वहां के लोगों में मलेरिया, टाइफाइड जैसी जानलेवा बीमारियां फैलने का खतरा बन जाता है।

यह बोले जलसंस्थान के जेई साहब
जलसंस्थान के जेई राकेश बमराडा ने बताया कि यदि सीवरयुक्त पानी आ रहा है तो जल्द पाइप लाइन चेक की जाएगी। पानी की व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page