शर्मनाक: कोटद्वार में एनएच पर टूटा पड़ा है देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के गांव की दूरी दिखाने वाला बोर्ड
कोटद्वार। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के नाम का बोर्ड राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार में टूटा पड़ा है। यह बोर्ड एनएच की ओर से हाइवे पर लगाया गया था, लेकिन एक बार लगाए जाने के बाद इन बोर्ड की ओर विभाग देखता तक नही है। हैरानी की बात तो यह है, जिस स्थान पर यह बोर्ड टूटा पड़ा है वही विभाग की ओर से कुछ दिन पूर्व सड़क बनाई गई है। यह बोर्ड नगर निगम कार्यालय के पास पिछले छह महीने से टूटा पड़ा है। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का सैण गाँव 37 किमी इस बोर्ड पर लिखा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें