शर्मनाक: मास्टर की सजा के बाद बच्चे को हुआ पैरालिसिस, 3 के खिलाफ मुकदमा
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि फीस ना जमा करने पर एक मासूम को स्कूल में चार घंटे तक हाथ उठाकर खड़े रहने की सजा दी गयी। जिसके चलते छात्र पैरालाइज हो गया है। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसा ही एक मामला गाजीपुर से भी सामने आया। यहां फीस ना जमा करने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई की। इस दौरान उसकी आंख फूट गई।
मामला रसड़ा कस्बे में स्थित प्राइवेट स्कूल का है। यहां कक्षा एक में अयाज अख्तर (सात वर्षीय) नाम का छात्र पढ़ता है। छात्र की मां रहीमा खातून का आरोप है कि बेटे की फीस नहीं जमा थी। जिसकी वजह से 27 जनवरी को उसे सजा दी गई। अयास को क्लास रूम में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रताड़ना के कारण वह बेहोश होकर गिर गया और पैरालिसिस का शिकार हो गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें