शर्मनाक: मां बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाला अभियुक्त पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। 25 दिसम्बर को जनपद पौडी गढवाल निवासी पीड़ित महिला की पुत्री द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी कि मेरा भाई जो कि मानसिक रुप से बीमार है तथा जिसका पूर्व से ही मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुईं देहरादून में ईलाज चल रहा है। 13 दिसम्बर को अचानक अपने घर वापस आ गया। जिसके द्वारा मेरे माता के साथ लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने की माँग की जा रही थी तथा मना करने पर 25 दिसम्बर को सांय मेरे माता के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये। मेरे माता तथा पिता द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी गयी। सूचना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली पौडी पर मु0अ0स0-54/22, अन्तर्गत धारा-376/506/323 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक पूनम शाह कोतवाली पौडी के सुपुर्द की गयी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल अभियोग में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमकान्त सेमवाल कोतवाली पौडी, उप निरीक्षक पूनम शाह, मुख्य आरक्षी विनोद, आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आरक्षी दलीप शामिल रहे।

You cannot copy content of this page