रुड़की में सिलेंडर फटने से दुकान के उड़े परखचे, दो गंभीर घायल, दोनों घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, रुड़की। रुड़की से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के परखचे उड़ गए और इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे। तभी रामपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
​वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटें दुकान को अपनी चपेट में लिए हुए हैं। इस हादसे के वक्त दुकान पर चाय पीने आए दो लोग मलबे और आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों घायलों की हालत नाजुक है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दुकान पूरी तरह तबाह हो चुकी है। शुरुआती जांच में हादसा गैस रिसाव के कारण बताया जा रहा है।

You cannot copy content of this page