अभय उर्फ हनी हत्याकांड में वांछित आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा
–मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हरिद्वार पुलिस
–ब्लाइंड मर्डर केस के सफल खुलासे पर हरिद्वार पुलिस की हुई थी सराहना, मीडिया में छाई थी हरिद्वार श्यामपुर पुलिस
–उधारी और अय्याश जीवन बना था मृतक की मौत की वजह, दो दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट
हरिद्वार। पिछले माह 24 नवंबर को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन नदी के किनारे मिले अज्ञात शव की पहचान थाना श्यामपुर पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बना हुआ था।
श्यामपुर पुलिस की दिन रात की मेहनत से शव की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी। जिसपर श्यामपुर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए हत्या की वजह का पता लगाकर हत्या के मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ल निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
हत्याकांड में वांछित आरोपी की तलाश हेतु की जा रही मेहनत के परिणाम स्वरूप हरिद्वार श्यामपुर पुलिस ने कल 25 दिसम्बर को घटना में वांछित आरोपी नागेन्द्र पुत्र सिंहराज को लोहे का पुल नहर पटरी के पास कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से दबोचा गया।
हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस द्वारा इस महत्वपूर्ण केस में पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नागेंद्र निवासी ग्राम बोहापुर थाना टिगांओ जिला फरीदाबाद हरियाणा बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, कांस्टेबल राहुल देव, रमेश सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें