श्यामपुर पुलिस ने 13 वर्ष के गुमशुदा नाबालिग बच्चे को मात्र 6 घंटे में दिल्ली से किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बैसाखी स्नान की व्यस्तता के बीच भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही। अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से बिना बताए गए 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे को श्यामपुर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।  
श्यामपुर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि बीती 12 अप्रैल को गाजीवाली निवासी एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चा मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से बिना बताए चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का नहीं पता चला। जिसके बाद बच्चे की मां यशोदा देवी ने अपने बच्चे के गुम होने की तहरीर दर्ज कराई गई। तहरीर दर्ज होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में एक टीम का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस टीम ने खंगाले, साथ ही सोशल मीडिया पर भी बच्चे के गुम हो जाने का प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस टीम ने नाबालिग को नई दिल्ली स्थित निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, अपर उपनिरीक्षक मोहम्मद इरशाद, कांस्टेबल सतीश कोटनाला शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page