श्यामपुर थानाध्यक्ष ने ली होटल और ढाबा संचालकों की क्लास, शरदीय कांवड मेले तक मीट मांस पर रहेगा प्रतिबंध
श्यामपुर थानाध्यक्ष ने ली होटल और ढ़ाबा संचालकों की क्लास, शरदीय कांवड मेले तक मीट मांस पर रहेगा प्रतिबंध
हरिद्वार। शरदीय कांवड मेले की तैयारियों को लेकर श्यामपुर थानाध्यक्ष ने होटल और ढ़ाबा संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर मेले के दौरान मीट-मांस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
श्यामपुर थाना परिसर में होटल और ढाबा संचालकों की आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि सभी होटल और ढाबा संचालकां को निर्धारित रेट लिस्ट, सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ होटल और ढाबे के बाहर वाहनों की पार्किग न किए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि शरदीय कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अंडा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी होटल-ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी संचालक अपने-अपने होटलां-ढाबों के बोर्डों पर अनिवार्य रूप से प्रोपराइटर में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे। साथ जिन होटलों और ढाबों के बाहर रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है, वह समय से लगवा लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें