जाम झलकाने वालों की श्यामपुर पुलिस ने निकाली बारात, 38 के खिलाफ हुई कार्रवाई
–गोष्ठी के बाद हुई तूफानी कार्यवाही की जद में आए 38 युवक
–फुटपाथ को अय्याशी का अड्डा बनाने वालों पर, कार्यवाही पर जताया आभार
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थानेदारों को दिए गए निर्देशों के क्रम में बीते सोमवार को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पर पडने वाले सभी होटल/ढाबो के स्वामी, ज्वेलरी शॉप व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ, सभी ग्राम प्रधानों, CLG मेंबर्स के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मीटिंग ली गई , मीटिंग में मुख्यतः सीसीटीवी लगाए जाने, रेट लिस्ट को अनिवार्य रूप से लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
त्योहारी सीजन में लोगों के चहल कदमी बढ़ जाने के कारण आपराधिक घटनाओं की संभावना बढ़ जाने के चलते एहतियातन संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने एवं कर्मचारियों के सत्यापन हेतु बताया गया।
इसके उपरांत थाना स्तर से विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर अचानक दबिश दी गई जहां पर रोड किनारे शराब पी रहे लोगों को धड़ाधड़ दबोचकर थाने लाया गया और किसी भी प्रकार की ना-नुकुर को साइड करके, सभी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई इस कार्यवाही की जद में 38 युवक आए। सभी ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
त्योहारी सीजन से पहले थाना “श्यामपुर” पुलिस की इस झन्नाटेदार कार्रवाई की जहां इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है तो वहीं सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के होश भी ठिकाने आ गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें