नकली शैंपू की फैक्ट्री का हुआ सिडकुल पुलिस ने किया भंडाफोड़, लाखों रूपयों की नकली शैंपू समेत तीन दबोचे, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रविवार को सिडकुल पुलिस ने नकली शैंपू की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लाखों रूपये की नकली शैंपू समेत तीन आरोपियों को दबोचा है। जबकि फरार अभियुक्त की तलाश जारी कर दी है।

सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि डैंसो चौक के निकट पास एक मकान में किसी व्यक्ति के द्वारा किसी कंपनी के प्रोडक्ट का डुप्लीकेट सामान बनाकर बेचे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने डेंसो चौक के अंदर गंगोत्री एनक्लेव फेस 3 में पहुंची तो पुलिस को देखकर मकान के अंदर से एक व्यक्ति छत के रास्ते भाग गया। मकान के अंदर तीन व्यक्ति मिले, कमरों के अंदर चेकिंग की गई तो एक कमरे में हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के शैंपू बनाए जा रहे थे, मौके से अन्य सामान भी मिला है।

ड्रग इंस्पेक्टर कुछ समय बाद मौके पर आए और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजर को भी संबंध में अवगत कराया गया, जिनके लीगल मैनेजर पहुंचे, जिसके बाद मौके पर कंपनी के मालिक हसीन से पूछताछ कर वैध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक लाइसेंस के बारे में कंपनी में बनाए जा रहे समान और कच्चे माल के संबंध में पूछा गया तो हसीन की ओर से बताया गया कि उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के क्लिनिक प्लस शैंपू व सनसिल्क शैंपू ब्रांड के शैंपू बनाए जा रहे हैं, बनाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। कच्चे माल के बारे में कोई रिकॉर्ड और दस्तावेज भी नहीं मिले।

पुलिस टीम ने कॉपी राइट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही फरार की तलाश जारी कर दी है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम हसीन अहमद निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर, शहबान निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर और मोहसिन निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर बताया है।

पुलिस टीम को नकली शैंपू फैक्ट्री से चार ड्रम कच्चा माल, कच्चा माल शैंपू फिलिंग मशीन स्टेनलेस स्टील, 800 खाली बोतल लेबल लगी सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, 32 पेटी सनसिल्क और क्लीनिक प्लस भरी हुई नकली शैंपू, एक थैली में क्लीनिक प्लस शैंपू के 1 किलो लगभग आगे और पीछे के लेबल मिले हैं। पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह, गडिया, हेड कांस्टेबल देशराज, हेड कांस्टेबल सुनील नेगी, कांस्टेबल गजेंद्र, अनिल कंडारी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page