रामेश्वरम से लाई समुद्र की मिट्टी को गंगा में प्रवाहित करेंगी गायिका कवि सिंह, 9 जुलाई को हरिद्वार से रामेश्वरम के लिए शुरू करेंगी पदयात्रा
हरिद्वार। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए गायिका कवि सिंह आगामी 9 जुलाई को हरिद्वार से रामेश्वरम के लिए अपनी पदयात्रा शुरू करेंगी। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कवि सिंह ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू समाज को जागरूक होना पड़ेगा। हिंदू समाज को सनातन संस्कृति और उसके गौरव से परिचित कराने के लिए वह आगामी 9 जुलाई को हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना के बाद रामेश्वरम के लिए पदयात्रा शुरू करेंगी। यात्रा के रामेश्वरम पहुंचने पर वह हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगी। कवि सिंह ने बताया कि हिंदू राष्ट्र यात्रा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत 14 राज्यों से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान समाज के सभी वर्गों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। यात्रा के समापन पर वह पुनः हरिद्वार आएंगी और रामेश्वरम से लाई गई समुद्र की मिट्टी को गंगा में प्रवाहित करेंगी। प्रेस वार्ता में अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और हिंदू समाज को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही हिंदू राष्ट्र यात्रा में अखाड़ा पूरा सहयोग करेगा। कहा कि सभी को यात्रा का समर्थन करना चाहिए और कवि सिंह को आशीर्वाद प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर स्वामी ललितानंद, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, विष्णु शास्त्री, स्वामी सत्यव्रतानंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें