सिंघम साहब की बड़ी कार्रवाई, चर्खी से सट्टे की खाई-बाड़ी करता मात्र एक गिरफ्तार, सवाल: क्या अकेला ही खेल रहा था या खिला रहा था, देखिए पुलिस कार्रवाई से पहले वायरल हुआ वीडियो

–टेंपो स्टैंड की झुग्गी-झोपड़ियों में सट्टे के वीडियो वायरल, लेकिन बाकी आरोपी क्यों सुरक्षित?
खबर डोज, हरिद्वार। ‘सिंघम’ साहब का कठोर एक्शन मोड सुस्त पड़ता दिख रहा है। अपराधियों में शुरू में जो दहशत थी अब गायब है। इसी बीच सिंघम साहब ने एक सटोरिए को पकड़कर एक बड़ा गुड वर्क किया है। इस गुड वर्क की चर्चा अब बाजार में जोरदार तरीके से हो रही है, लेकिन पुलिस खुद ही अपनी कार्रवाई पर सवालों के घेरे में आ गई है। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कई लोग देखे जा सकते हैं। इन सबमें जिले के पुलिस कप्तान समेत देहरादून के उच्चाधिकारियों की अधिकारियों की छीछालेदार हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो इस बात की गवाही देते हैं कि पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर स्टैंड के पास झुग्गी-झोपड़ियों में काफी समय से खुलेआम सट्टा चल रहा था। लोग लगातार पुलिस से कार्रवाई की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने लंबे इंतजार के बाद सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दावा कर दिया कि अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक बड़ा सवाल यही है कि क्या पकड़ा गया सटोरिया अकेले ही सट्टा खिला रहा था? या फिर इस पूरे नेटवर्क में शामिल बाकी लोगों पर पुलिस ने रहम कर दिया है? क्या इस कार्रवाई के पीछे सिर्फ आंकड़ों की पूर्ति का मकसद था?
कोतवाली नगर पुलिस टीम के अनुसार, रोडी बेलवाला के सामने टेंपो स्टैंड के पीछे एक झुग्गी-झोपड़ी से चर्खी के माध्यम से सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को दबोचा गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टे की पर्चियां और करीब एक हजार रुपये नकद मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम हरपाल पुत्र नत्थूलाल निवासी मुडिया रतनपुरी थाना नूरिया, जिला पीलीभीत हाल पता ब्रह्मपुरी हरिद्वार बताया है।
अब जनता का सवाल है कि बाकी सट्टा माफिया कब पकड़ में आएंगे? क्या पुलिस इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करेगी या फिर यह गिरफ्तारी सिर्फ ‘गुड वर्क’ की शोभा बढ़ाने तक ही सीमित रह जाएगी?
बॉल अब पुलिस के पाले में है कि वह इस कार्रवाई को कितना आगे बढ़ाती है और क्या सच में शहर से सट्टा माफिया का खात्मा कर पाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







