अन्तिम छोर पर बैठे व्यापारी की आवाज बनेगा प्रदेश व्यापार मण्डल: संजीव चौधरी
-शहर से दूर आयोजित होगी ज़िला कार्यसमिति
हरिद्वार। आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की हरिद्वार में पहली बार व्यापारीयो की समस्या सुनने के लिए खुले मे चोपाल लगाई जा रही है व्यापार मण्डल की गुरुवार को ज़िला कार्यसमिति दूर दराज शिवालिकनगर के टिहरी विस्थापित मे 09 फरवरी को खुले मे कर आख़री छोर पर बैठे व्यापारी की समस्या सुनेगा
चौधरी ने कहा कि आज तक सभी नेता अधिकारी या सरकार शहर के व्यापारी को ही मात्र बैठक मे बुलाकर उनकी समस्या सुनते आए है प्रदेश व्यापार मण्डल पहली बार दूर बैठे व्यापारी को भी एक मंच देने का कार्य कर रहा है व्यापार मण्डल की आज तक कभी कार्यसमिति नहीं बुलाई गई है प्रदेश व्यापार मण्डल पहली बार कार्यसमिति का आयोजन कर रहा है और वो भी शहर से दूरऐसी जगह पर जहां कभी व्यापारी नेता पहुँचे भी नहीं है और कार्यसमिति मे व्यापारी हितो पर चर्चा की जाएगी और जितनी भी समस्याएँ आएगी उनको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाया जाएगा ऐसे ही पूरे प्रदेश मे हर जिले मे कार्यसमिति का आयोजन कर व्यापारी की समस्या भी सुनी जाएगी और सब को सरकार तक ले कर ज़ाया जाएगा और यदि सरकार हल नही करेगी तो प्रदेश मे आंदोलन का रास्ता भी अपनाने से पीछे नही हटेगा चौधरी ने कहा की प्रदेश व्यापार मण्डल आज पूरे प्रदेश के आम से ख़ास तक सभी व्यापारीयो की आवाज़ बन गया है उत्तर प्रदेश के जमाने से आज तक किसी भी व्यापारी संगठन ने आम व्यापारी की आवाज़ को सरकार तक नही जाने दिया और व्यापारी और व्यापार मण्डल को राजनेताओ के यहाँ गिरवी रखने का काम किया बंद कमरे मे बैठ कर व्यापार मण्डल बनाए है और प्रदेश व्यापार मण्डल ने पहली बार खुले चुनाव करा कर आम व्यापार को अवसर दिया की वो अपना नेता खुद चुने और यह प्रयोग अन्य जनपदो मे भी किया जाएगा
चौधरी ने कहा कि हरिद्वार ने अब जिन स्थानो पर इकाई का गठन नहीं हुआ है जल्दी ही सभी का गठन किया जाएगा और इकाई गठन का कार्य ही आम व्यापारी तक पहुँचना है जिससे हर व्यापारी की पीड़ा हम तक आ सके और हम फिर उसको सरकार तक ले जा कर हल करा सके चौधरी ने कहा व्यापारी अब अकेला नहीं है व्यापार मण्डल उसके साथ खड़ा है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें