अर्द्ध कुंभ मेला 2027 की विकास योजनाओं में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

समस्त मेला क्षेत्र में पार्किंग के नजदीक अलग से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किया जाना न्याय संगत होगा संजय चोपड़ा

हरिद्वार। अर्द्ध कुंभ मेला 2027 की विकास योजनाओं में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में जोरदार प्रदर्शन कर मायापुर मेला अधिकारी के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर सभा का आयोजन किया
सभा के आयोजन में लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आगामी अर्ध कुंभ मेला की विकास योजनाओं में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के अनुरूप समस्त मेला क्षेत्र में अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा हरिद्वार स्मार्ट सिटी विस्तृत परियोजना में शामिल किए जाने को लेकर समस्त मेला क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का नए सिरे से सर्वे करा कर स्वरोजगार के अवसर दिया जाना के लिए मेला प्रशासन को पूर्व में कुंभ मेला 2021 की तर्ज पर आगामी कुंभ मेला 27 में भी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल किए जाना उचित होगा।

कुंभ मेला 2027 में विकास की योजनाओं में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर कुंभ मेला अधिकारी के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करते लघु व्यापारियों में कमल सिंह, फूल सिंह, सुनील कुकरेती, लालचंद ,विजय कुमार, भोला यादव ,शुभम सैनी ,राजू जैन, मनीष, सुमित ,उमेश कुमार, धर्मपाल, जय भगवान सिंह ,प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, नीतीश अग्रवाल, कपिल सिंह, वीरेंद्र ,कामिनी मिश्रा, सीमा देवी ,पुष्पा दास, माया देवी ,आशा ,सुमन ,मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

You cannot copy content of this page