शर्मनाक: प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी बदस्तूर जारी, चंडीघाट पुल पर शराब तस्करी का वीडियो हुआ वायरल

ख़बर शेयर करें -

लंबे समय से जारी से अवैध शराब की तस्करी

पूर्व में भी पकड़ी गई बिहारी नाम के चर्चित माफिया की शराब

रोजाना स्कूटियों से होती है अवैध शराब की तस्करी

हरिद्वार। लंबे समय से स्कूटियों पर दिनदहाड़े अवैध शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। पूर्व में भी स्कूटियों से हो रही तस्करी में हरिद्वार शहर में यूपी के चर्चित माफिया बिहारी का नाम प्रकाश में आया है, संबंधित विभाग इन तस्करों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है, लेकिन अब एक बार फिर बिना नंबर की स्कूटी पर अवैध शराब की तस्करी का वीडियो वायरल होने के बाद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

चंडीघाट पुल पर बुधवार सुबह अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो तस्कर एक स्कूटी पर तीन पेटी देशी शराब और एक बोरे में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चंडीघाट चौक की तरफ जा रहे थे, तभी किसी राहगीर ने उनका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब वीडियो बनाने वाले युवक ने उनकी हरकत का विरोध किया, तो तस्कर उस पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। शराब तस्कर उसका फोन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्करों के इस हरकत ने अवैध शराब के कारोबार पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।

दिनदहाड़े इस प्रकार से अवैध शराब की तस्करी हो रही है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लग सके। यह वीडियो चंडीघाट चौक का है, जहां ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू हर समय तैनात रहती है, लेकिन वीडियो बनाते हुए इस बबाल के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी स्कूटी रोकने तक नहीं आया, या फिर चौक पर इस दौरान कोई पुलिसकर्मी मौजूद ही नहीं था।

You cannot copy content of this page