पौड़ी जिला चिकित्सालय के चिकित्सक सहित इतने लोग मिले कोरोना संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जिला मुख्यालय में पीपीपी मोड पर चल रहे जिला चिकित्सालय में चिकित्सक सहित एक साथ 61 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। इसके अलावा 29 और लोग जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित पाये गये है। एक दिन में जिला चिकित्सालय सहित एक साथ 90 लोगों का कोरोना संक्रमित होना बड़े संक्रमण का कारण बन सकता है। जिस पर जिला प्रशासन रोकथाम के लिए कोरोना कफ्र्यू भी लगा सकता है।
    पौड़ी जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद कई लोग लापरवाह बने हुए हैं। लोग कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहें हैं। कई जगहों पर देखा जा रहा है कि प्रशासन व सरकार के निर्देश के बावजूद लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 262 लोग संक्रमित हुए है। कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले और भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।     
    कोरोना काल में मरीजों की बढ़ती से संख्या से जहां लोगों में भय बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 262 नये केस सामने आये है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 8956 से बढ़कर 9218 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 37, द्वारीखाल, कल्जीखाल ब्लॉक में 5-5, एकेश्वर, थलीसैंण ब्लॉक में एक-एक, जयहरीखाल में तीन, कोट में 20, पाबौ में 12, पौड़ी में 90, थलीसैंण, यमकेश्वर में 11 और अन्य जिलों व राज्यों के 67 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। इस तरह 262 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए है। जबकि 108 लोग स्वस्थ हुए हंै। जनपद में वर्तमान में 14 एक्टिव कंटेनमेंट जोन/माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 84 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी तक पौड़ी जिले में 9218 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 5716 लोग स्वस्थ्य हो गये है। जनपद में 4994 एक्टिव केस है। जिसमें पौड़ी जिले में 2124 है और 1089 अन्य जिलों व राज्यों में है। जबकि 1314 मरीज होम आइसोलेशन में है। 205 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। 

You cannot copy content of this page