ऋषिकेश की एसओजी टीम में तैनात सिपाही कमल जोशी का हुआ निधन

देहरादून। जनपद देहरादून की एसओजी टीम में नियुक्त मुख्य आरक्षी कमल जोशी का ह्रदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दिवंगत कमल जोशी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की है।
कमल जोशी वर्ष 2001 में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान में 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मुख्य आरक्षी की ट्रेनिंग कर रहे थे। कमल जोशी मूल रूप से ग्राम: डुगरा कोट, तहसील पाटी, जनपद चंपावत के रहने वाले थे, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ रूड़की हरिद्वार में रह रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




डीएम मैडम एक नजर इधर भी: कोटद्वार में खनन का खेल फिर शुरू, डंपर की संदिग्ध आवाजाही का वीडियो वायरल 
सुर्खियों में नगर निगम हरिद्वार: जब कार्यालय परिसर में ही फैली हो गंदगी, शहर में जनता कैसे करेगी सफाई की उम्मीद, वायरल वीडियो 
