सुबोध गर्ग को इसलिए आई GST की याद, क्योंकि GST चोरी के मामले में अधिकारियों ने किया था इन्हें याद: बोले भंजू
–गर्ग किराना स्टोर और देवभूमि फ्लोर मिल फर्म से GST के अधिकारियों ने वसूला था 2.35 हजार का जुर्माना
-सुबोध गर्ग दुकान पर आकर पूछे GST की फुल फॉम: भंजू
वैभव भाटिया, कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रवीण भाटिया को लगातार व्यापारियों के मिल रहे अपार समर्थन को देख प्रतिद्वंद्वी सुबोध गर्ग ने बौखलाना शुरू कर दिया है। सुबोध गर्ग ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रवीण भाटिया से GST की फुल फॉर्म पूछ डाली है।
अध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण भाटिया ने कहा कि मुझे GST की फुल फॉर्म पता है। मालिनी मार्केट में मेरी प्रवीण सूट कलेक्शन के नाम से सूट की दुकान है। जिसका GST में रजिस्ट्रेशन है। उन्होंने कहा कि यदि सुबोध गर्ग दुकान पर आए तो उन्हें GST की फुल फॉर्म समेत सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा कि सुबोध गर्ग को कुछ दिन पूर्व GST के अधिकारियों ने GST चोरी किए जाने के मामले में लाखों रुपए का जुर्माना किया है, जिसके चलते उन्हें बार-बार GST की याद सता रही है। परिवारवाद को लेकर प्रवीण भाटिया ने कहा कि व्यापारी मतदाता स्वतंत्र है और वह अपना मजबूत नेता स्वयं चुनेंगे। व्यापारियों को जीएसटी चोरी करने वाले नेता की नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन में उनकी मजबूत पैरवी करने वाले नेता की जरूरत है। कहा कि चुनाव के अंतिम दिनों में ओछी राजनीति कर सुबोध गर्ग व्यापारियों के प्रति रखने वाली गलत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। कहा कि फिलहाल व्यापारियों के मिल रहे अपार समर्थन के बाद प्रतिद्वंदी प्रत्याशी में बौखलाहट होना लाजिमी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें