स्पीकर ने नजीबाबाद – कोटद्वार रोड के सुधारीकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की वार्ता

कोटद्वार। गुरूवार को नई दिल्ली में संसद भवन में कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपने विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़क मार्ग कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण को लेकर वार्ता की। उन्होंने इस राजमार्ग की दशा से वाकिफ कराया और शीघ्र इसके सुधारणीकरण को लेकर आग्रह किया।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी से नजीबाबाद कोटद्वार सड़क के खस्ताहाल स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। साथ ही एनएच 534 के बाईपास के निर्माण और जाफराबाद से 200 मीटर आगे की क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत के संबंध में विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री के समक्ष एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग के टेंडर का कार्य पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गई। साथ ही विश्वास दिलाया गया कि आने वाले 2 महीने में इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा । इसके अलावा बाईपास मार्ग का भी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया गतिमान है। नितिन गडकरी ने विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
गत माह भी इस सड़क के संबंध में ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंत्रालय के सचिव अलका उपाध्याय एवं एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से देहरादून स्थित विधान सभा भवन में बैठक की थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें